पटना के होस्टल में आग से मची अफरा-तफरी, समय रहते हुई कार्रवाई से बची जानें

 

A huge fire broke out in many houses including a hotel near Patna Junction  people trapped rescued with the help of a crane woman injured पटना स्टेशन  के पास होटल और इमारतों

 

पटना: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित किदवई पुरी के श्री कृष्णा नगर में स्थित पॉल्स बॉयज होस्टल एंड पीजी में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे के समय होस्टल में करीब 50 छात्र मौजूद थे, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई के कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

 

जानकारी के अनुसार, एक छात्र होस्टल में पानी गर्म कर रहा था, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप लिया और होस्टल के कई हिस्सों में फैल गई। आग लगते ही छात्रों में भगदड़ मच गई और सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, होस्टल प्रशासन और स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 

फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल किया गया। घंटों की मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस भीषण हादसे में कोई छात्र घायल नहीं हुआ, लेकिन होस्टल के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा।

 

फायर ब्रिगेड के कमांडेंट मनोज कुमार नट ने बताया कि पानी गर्म करने वाले हीटर से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग से कमरे में रखे सामान का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के बाद दो मिनट के अंदर ही अग्नि शमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *