दिल्ली चुनाव: कानून-व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने अमित शाह पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, “कल योगी जी ने बहुत अच्छी बात कही। पूरी दिल्ली इसका समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। मैं उनसे 100% सहमत हूं। दिल्ली की जनता इससे 100% सहमत है। दिल्ली में गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं। 11 ग्रुपों ने दिल्ली को 11 हिस्सों में बांट दिया है। पूरी दिल्ली दहशत में है।”
केजरीवाल ने आगे कहा, “कल योगी जी ने एक अच्छा मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार किया गया है। मुझे नहीं पता कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है या नहीं, लेकिन अगर योगी जी सही हैं, तो उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में सभी गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है। मैं योगी जी से कहना चाहूंगा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था सीधे अमित शाह के अधीन आती है, वह देश के गृह मंत्री हैं। मैं योगी जी से आग्रह करना चाहूंगा कि वह अमित शाह के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि कैसे कानून व्यवस्था पर काम हो रहा है। उनके साथ बैठिए और मार्गदर्शन कीजिए।”
केजरीवाल ने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, “अमित शाह के पास समय नहीं है। वह पूरे देश में विधायकों को तोड़ने, पार्टियों को तोड़ने और सरकारें गिराने में व्यस्त हैं। इसलिए योगी जी को अमित शाह से कहना होगा कि अगर कानून व्यवस्था सुधारनी है तो उन्हें दिल्ली के लिए कुछ समय निकालना होगा। आप दिल्ली को गैंगस्टरों के भरोसे नहीं छोड़ सकते।”