अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की: वोट को पैसे या तोहफों के बदले न बेचें
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से अपील की है कि वे अपना वोट पैसे या तोहफों के बदले न बेचें। उन्होंने कहा कि आपका वोट आपकी आवाज है और इसे पैसे या लालच में न बेचें। केजरीवाल ने कहा कि वोट खरीदने वाले को कभी वोट न दें। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमें वोट देने का अधिकार दिलाया है और अब हमारे जनतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। अगर आपने अपना वोट बेच दिया तो आपके लिए कोई स्कूल, अस्पताल और सड़कें नहीं बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्लीवाले बिकाऊ नहीं हैं और वे अपना वोट नहीं बिकने देंगे।
केजरीवाल ने दिल्लीवालों से कहा कि गाली गलौज पार्टी के लोग जो दें वो रख लेना मगर वोट मत बिकने देना। दिल्ली में गाली गलौज पार्टी के नेता सरेआम लोगों में पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन बांट रहे हैं। यह सब गैरकानूनी काम दिल्ली पुलिस के संरक्षण और निगरानी में हो रहा है। मेरी दिल्ली की जनता से अपील है कि आप इनके द्वारा दिए जाने वाला सामान रख लेना, लेकिन अपना वोट मत बिकने देना।