गुर्जर समाज के जीकेप भवन का शिलान्यास, सचिन पायलट और कृष्णपाल गुर्जर ने किया संबोधन
गुरुवार को जयपुर में गुर्जर समाज के राजस्थान कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के तत्वाधान में जीकेप भवन का शिलान्यास किया गया। जीकेप भवन का भूमि पूजन एवं भामाशाह सम्मान समारोह मेट्रो एन्क्लेव मानसरोवर बी-2 बाईपास जयपुर में सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सचिन पायलट रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय सहकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की।
सचिन पायलट ने कहा कि समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए ऐसे भवन की आवश्यकता थी, जहां गांव शहर के बच्चे पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि राजनीति में हर दल की भूमिका होती है जो कड़वा खून का घूंट पीकर लोगों को जोड़ने का काम करता है। लोग उसे लंबे समय तक याद रखते हैं, बातों को समझना और गरीब लोगों के लिए काम करने वालों की चर्चा होती है।
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि राजस्थान कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद एक नेक काम कर रही है। आने वाली पीढ़ी ऐसे भवन में शिक्षा ग्रहण करेगी। उन्होंने शिक्षा भवन के लिए सासंद कोष से 21लाख रुपए की घोषणा की।
बीजेपी नेता विजय बैंसला ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि हम सबके लाड़ले-प्यारे सचिन पायलट को प्रणाम। उन्होंने कहा कि हम भी साथ ही हैं चिंता मत करो। बैंसला ने भजनलाल सरकार में गुर्जर कैबिनेट मंत्रियों की कम संख्या पर सवाल उठाए और कहा कि कुछ तो करना पड़ेगा।