राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज रात 12 बजे तक
राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन आज, 24 जनवरी, रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के तत्वावधान में आठ विषयों में 2921 पदों पर यह भर्ती की जा रही है।
आवेदन प्रक्रिया में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू जैसे विषय शामिल हैं। अब तक आयोग को इस परीक्षा के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और यह संख्या अंतिम समय में और बढ़ने की उम्मीद है।
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार पदों का वर्गीकरण और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।