राजस्थान में सड़क हादसे: 5 लोगों की मौत, 2 घायलराजस्थान में सड़क हादसे: 5 लोगों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में दो भीषण सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। पहला हादसा बीकानेर जिले में नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां निजी बस की टक्कर से कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा पाली जिले में हुआ, जहां ट्रेलर की टक्कर से जीप सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।
बीकानेर में हुए हादसे में मां-बेटी और कार चालक की मौत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। पुलिस ने कार की बॉडी को काटकर लोगों को बाहर निकाला और शवों को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
पाली में हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।