टायर फटने से अनियंत्रित हुई यात्री बस, पुलिया से उतरकर जंगल में घुसी; 10 से अधिक यात्री घायल, बड़ा हादसा टला

दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र के वर्धा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक यात्री बस का अगला टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर तीन फीट ऊंची पुलिया से उतरकर जंगल में पहुंच गई।
बस का नीचे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और करीब दस से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए 108 की मदद से अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार मडियादो के गर्ग कंपनी की यात्री बस मंगलवार सुबह प्रतिदिन की भांति पन्ना जिले के अमानगंज जा रही थी। वर्धा के समीप पुलिया पर पहुंचते ही ड्राइवर साइड का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलटने लगी, तभी ड्राइवर रमजान ने बस को जंगल की ओर मोड़ दिया, जिससे बस आगे जाकर रुक गई और पलटने से बच गई। इस हादसे में दस से अधिक यात्री घायल हो गए।