Kangra: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 88.68 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया ऐलान

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने शीतकालीन प्रवास के दौरान जिला कांगड़ा के कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 88.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में ग्राम पंचायत बीरता, घुरकड़ी, ललेहड़, मटौर, नटेहड़ के लिए 60.12 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज स्कीम शामिल है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने देहरा अरला, गवला अंद्राड़, तरसूह, ललेहड़, वीरता, जोगीपुर, सेवकरा, और नटेहड़ की सड़कों के सुधारीकरण के लिए 12.59 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने 10.81 करोड़ रुपये की लागत से हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र दौलतपुर की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा, 5.16 करोड़ रुपये की लागत से इच्छी, मटौर, नंदेहड़, कोटकवाला, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर, मिहालू, जोगीबला, सहौड़ा और गगल गांवों के लिए पेयजल योजना के संवर्धन कार्य का शुभारंभ किया।
इसके बाद, मुख्यमंत्री का काफिला धर्मशाला सर्किट हाउस की ओर जा रहा था, लेकिन अचानक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली के पास रुक गया। मुख्यमंत्री ने अपनी कार से उतरकर छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चों से बातचीत की। उन्होंने 12वीं कक्षा के छात्र अयान से स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं, अध्यापकों की संख्या, और बच्चों की कुल संख्या के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों से यह भी पूछा कि क्या पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू हो गई है और क्या उन्हें पढ़ाई में मजा आ रहा है। बच्चों ने उत्साहित होकर हां में उत्तर दिया। इस दौरान बच्चों और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई। मुख्यमंत्री की सादगी और सरलता को देखकर लोग उनके व्यक्तित्व की तारीफ करते नजर आए। इसके बाद, मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस की ओर बढ़ गया।