बिहार: समस्तीपुर से वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग, खगड़िया कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना पर चर्चा

बिहार: समस्तीपुर से वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग, खगड़िया कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना पर चर्चा

समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने समस्तीपुर के रास्ते बंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने रोसरा स्टेशन के पास फ्लाईओवर निर्माण के अलावा किशनपुर, हायाघाट और करपुरीग्राम स्टेशन पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर निर्माण शुरू होना चाहिए, ताकि आमजन को जाम से राहत मिल सके। यह बात उन्होंने डीआरएम कार्यालय में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में हुए समस्तीपुर रेलवे मंडल समिति की बैठक के दौरान कही। इस बैठक में समस्तीपुर रेलवे मंडल क्षेत्र के 15 सांसद और तीन राज्यसभा सांसदों ने भी भाग लिया।

इस मौके पर रेलवे मंडल प्रशासन द्वारा समस्तीपुर रेलवे मंडल में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी।  साथ ही रेलवे मंडल के कामकाज के बारे में भी सांसदों को बताया। इसके बाद सांसदों ने एक-एक कर अपने-अपने क्षेत्र में रेलवे विकास की योजनाओं पर चर्चाएं की गई। सांसदों ने अपने-अपने इलाके में विकास की मांग रखी जिस पर रेलवे अधिकारियों ने हामी भी भरी।

उजियारपुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि के रूप में एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने समस्तीपुर स्टेशन पर भारत का बड़ा झंडा लगाने के साथ समस्तीपुर-दरभंगा के बीच सुबह में चलने वाली डीएमयू गाड़ी को कार्यालय के समय के अनुसार करने की मांग की। जनसुविधा के मद्देनजर एक्सप्रेस ट्रेन में अनारक्षित डब्बा के संख्या में वृद्धि करने की बात कही।

साथ ही हस्त शिल्प कला केंद्र के चार बर्खास्त कर्मचारियों का भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में उनकी नौकरी वापसी के लिए कार्यवाही की मांग की।

इस बैठक में मुजफ्फरपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, वैशाली सांसद वीणा देवी, अररिया प्रदीप कुमार, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, सीतामढ़ी दिवेश चंद्र ठाकुर, शिवहर सांसद लवली आनंद, व बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा , बेतिया के सांसद संजय जयसवाल, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, के अलावा बेगूसराय सांसद व केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि के साथ ही राज्यसभा सांसद मनोज झा और धर्मशिला देवी ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *