Sambhal Riot Case: न्यायिक जांच आयोग की टीम ने हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा किया
संभल: नवंबर में हुए बवाल की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग की टीम ने मंगलवार को हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा किया। आयोग ने अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। टीम सोमवार शाम को मुरादाबाद पहुंची थी।
जांच आयोग में रिटायर्ड जज सोहन लाल, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एके जैन और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद शामिल हैं। संभल दौरे से पहले टीम ने मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारियों से इनपुट लिए। सर्किट हाउस में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज जी के साथ आयोग ने बातचीत की।
बवाल के दौरान हुई हिंसा और पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने हाल ही में एक आरोपी मुल्ला अफरोज को गिरफ्तार किया है। बवाल से जुड़े ज्यादातर लोग वर्तमान में जिले से फरार हैं। पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ कि जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई बवाल की साजिश विदेश में रची गई थी।
न्यायिक आयोग की टीम इससे पहले भी संभल आकर बवाल की जांच कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग जांच को आगे बढ़ा रहा है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा।