Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट पर 981 ने भरे 1521 पर्चे, कस्तूरबा नगर में सबसे कम उम्मीदवार

election news cover delhi ncr
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस बार कुल 981 उम्मीदवारों ने 1521 नामांकन पर्चे भरे हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा हलचल है, जहां 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पर्चे भरे हैं।
यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित उम्मीदवार हैं। यह सीट शुरूआत से ही हाई-प्रोफाइल रही है और इस बार भी यह चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
उधर, कस्तूरबा नगर सीट पर छह उम्मीदवारों ने नौ नामांकन पर्चे भरे हैं। आप से रमेश पहलवान, भाजपा से नीरज बसोया और कांग्रेस से अभिषेक दत्त मैदान में हैं। इस सीट पर मुकाबला भी तगड़ा होगा। विभिन्न सीटों पर उम्मीदवारों की बड़ी संख्या देखने को मिली, जिससे चुनाव और भी रोचक होने की संभावना है। कालकाजी सीट पर 18 उम्मीदवारों ने 28 नामांकन पर्चे भरे हैं। इस सीट से आप से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अल्का लांबा उम्मीदवार हैं।