अलीगढ़: फैक्टरी अकाउंटेंट से लूट का खुलासा, मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, सवा लाख रुपये बरामद

इगलास के गांव गुरसेना में स्थित एंगल फैक्टरी के अकाउंटेंट सुशील पाठक अपने साथी के साथ फैक्टरी के रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे। 10 जनवरी को सुबह करीब 9:45 बजे गोरवा-भोरवा रोड पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने सुशील पाठक से रुपये भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी गई, और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने 17 जनवरी को स्वॉट, सर्विलान्स टीम और इगलास पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की। इगलास में डबल नहर के पास सासनी रोड की दिशा में एक बाइक पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी, सौरभ उर्फ शुभम खटीक के पैर में गोली लग गई। सौरभ पर जयपुर, राजस्थान द्वारा ₹25,000 का इनाम भी घोषित था।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पुलिस ने ₹1,25,500 की लूटी गई रकम, अवैध असलाह, कारतूस, वॉकी-टॉकी, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की। यह अपराधी एक गिरोह के सदस्य थे जो राजस्थान, आगरा और अलीगढ़ सहित विभिन्न जिलों में सक्रिय थे। यह गिरोह पहले फैक्ट्रियों, ज्वैलरी दुकानों आदि की पहचान करता था और फिर कैश लेकर जाने वाले रास्तों की रैकी करता था। वे बैंक में रुपये जमा करने जा रहे लोगों को अवैध हथियारों से डरा-धमका कर उनके पैसे लूट लेते थे।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान इस प्रकार है:
– सौरभ उर्फ शुभम खटीक, निवासी गांव दुलारा, थाना फतेहपुर सीकरी, जिला आगरा, वर्तमान में अनिरुद्ध नगर, मथुरागेट, भरतपुर, राजस्थान में रहते हैं।
– अमित झा, निवासी 6/135, प्रकाश नगर, थाना शाहगंज, आगरा।
पुलिस ने इनसे निम्नलिखित सामान बरामद किए:
– दो अवैध 315 बोर के तमंचे
– एक खोखा कारतूस
– चार जिन्दा कारतूस 315 बोर
– दो वॉकी-टॉकी हैंड सैट
– दो मोबाइल फोन
– एक हीरो स्पेलंडर प्लस मोटरसाइकिल
– लूटी गई रकम ₹1,25,500