मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे पर ब्लैक स्पॉट्स के कारण एक्सीडेंट की संख्या बढ़ी, लोग परेशान

Road Accident On Mandi-pathankot Highway, Forest Department Vehicle Fell  Into Drain, Driver Injured - Amar Ujala Hindi News Live - Mandi:मंडी-पठानकोट  हाईवे पर सड़क हादसा, नाले में गिरी वन विभाग की गाड़ी;

 

मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे पर ब्लैक स्पॉट्स के कारण लोग और उनके वाहनों के एक्सीडेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे लोग बड़े परेशानी के साथ सफर करने को मजबूर हो गए हैं। घट्टा से घटासनी और ग्वालि तक का सफर बेहद कठिन और खतरनाक हो चुका है। पिछले साल बरसात के दौरान लैंडस्लाइड से इस रोड को खासा नुकसान हुआ था, जिसकी वजह से यह जगह-जगह टूट गया था। कई जगहों पर तो यह रोड इतना संकरा हो चुका है कि केवल एक ही वाहन एक समय पर इसे पार कर सकता है।

 

पिछले साल बरसात की मार झेल चुके इस रोड के पोर्शन में दर्जनों ब्लैक स्पॉट्स बन गए हैं, जिनकी वजह से यहां आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना टू-व्हीलर चालकों को करना पड़ रहा है, जिन्हें इस धूल और कीचड़ युक्त रोड पर हमेशा खतरा बना रहता है।

 

मंडी जिले के निवासी आकाश शर्मा बताते हैं कि इस रोड की हालत करीब 5 महीने से ऐसी ही है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनकी वजह से टू-व्हीलर चालकों के लिए यह रोड मौत का कुआं बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *