इंदौर मेट्रो: छह किलोमीटर हिस्से में काम पूरा, जल्द शुरू होगा कमर्शियल रन

Indore Metro Route: इंदौर में अब मेट्रो के रूट और स्टेशन तय, अधिसूचना हुई  जारी - Indore Metro Rout Now metro routes and stations are fixed in Indore  notification has been issued

 

इंदौर में छह किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसके बीच आने वाले तीन मेट्रो स्टेशनों का काम भी समाप्त हो चुका है। इन स्टेशनों पर टिकट खिड़की, लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं। जल्द ही गांधी नगर मेट्रो स्टेशन से टीसीएस चौराहे तक कमर्शियल रन शुरू होगा। डेढ़ साल पहले, इस हिस्से में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में ट्रायल रन किया गया था।

 

अब छह किलोमीटर तक मेट्रो ट्रेन के कमर्शियल रन के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) की टीम 21 जनवरी को इंदौर पहुंचेगी। टीम द्वारा सुरक्षा ऑडिट करने के बाद एक सप्ताह में एनओसी जारी की जाएगी। इसके बाद इंदौर में मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन शुरू किया जा सकेगा। हालांकि, इस हिस्से में न तो आबादी है और न ही पर्याप्त यात्री संख्या, जिससे संचालन के बाद फायदा नहीं होगा।

 

गुरुवार को प्रदेश के प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला ने मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की और अफसरों को निर्देश दिए कि अब एमआर-9 चौराहा से आगे काम शुरू किया जाए।

17 किलोमीटर हिस्से में होना था ट्रायल रन:

इंदौर में मेट्रो का काम 31 किलोमीटर हिस्से में होना है। फिलहाल गांधी नगर से रेडिसन चौराहा तक का काम पूरा हो चुका है। इस साल 17 किलोमीटर लंबाई में ट्रायल रन होना था, लेकिन चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा चौराहा से विजय नगर चौराहा तक मेट्रो स्टेशन तैयार नहीं हो पाए हैं। नाथ मंदिर से बड़ा गणपति तक मेट्रो का अंडरग्राउंड काम भी होना है, लेकिन इसे भी अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। कान्ह नदी में 50 मीटर लंबाई में एक सुरंग भी बनेगी, जिससे होकर मेट्रो ट्रेन सदर बाजार की तरफ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *