महाकुंभ: 2750 कैमरों से भीड़ पर नजर, ICCC से नियंत्रित हो रही भीड़, सात करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

IMG_2340

महाकुंभ के आयोजन में इस बार सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। मकर संक्रांति पर सबसे ज्यादा करीब 3.5 करोड़ लोग पहुंचे थे। इस विशाल संख्या को नियंत्रित करने में Integrated Command and Control Center (आईसीसीसी) अहम भूमिका निभा रहा है, जो मेला क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने, सर्विलांस और फायर सुरक्षा में मदद कर रहा है।

 

आईसीसीसी में 2750 कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं, जो मेला क्षेत्र और आसपास के शहर पर नजर रखते हैं। इन कैमरों की मदद से क्राउड फ्लो, सुरक्षा, और पार्किंग की निगरानी की जा रही है। एआई कैमरे भी मददगार साबित हो रहे हैं, जो रियल टाइम बेसिस पर भीड़ के घनत्व और वाहनों की संख्या का अनुमान लगाते हैं। इसके अलावा, क्राउड एसेसमेंट टीम के द्वारा फेस रीडिंग के माध्यम से भीड़ की गिनती भी की जा रही है।

 

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए मेला क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों, जैसे घाट, पुल, और सड़कों पर कैमरे लगाए गए हैं। पार्किंग की व्यवस्था भी स्मार्ट तरीके से की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कम से कम दूरी तय करनी पड़े और पार्किंग स्थल का प्रभावी उपयोग हो सके।

 

यह तकनीक और निगरानी मेला क्षेत्र में भीड़ को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *