Deva Trailer Out: ‘आई एम माफिया…’, शाहिद कपूर ने पुलिसवाले के रूप में दिखाया दमदार एक्शन; रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

Deva Trailer Out: ‘आई एम माफिया…’, शाहिद कपूर ने पुलिसवाले के रूप में दिखाया दमदार एक्शन; रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में शाहिद धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसके बाद से फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवा’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक सख्त पुलिसवाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो न केवल कानून के रखवाले हैं, बल्कि शहर से माफिया का सफाया करने का भी जिम्मा उठाते हैं। ट्रेलर में शाहिद का डायलॉग “आई एम माफिया…” पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। दमदार एक्शन सीक्वेंस, बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक, और शाहिद की जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस ट्रेलर को और भी प्रभावी बनाते हैं।

‘देवा’ की कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी पर आधारित है, जो अपने तरीके से कानून का पालन करवाता है। शहर में बढ़ते अपराध और माफिया के जाल को खत्म करने के मिशन पर निकले देवा का किरदार शाहिद कपूर ने बखूबी निभाया है। ट्रेलर में एक्शन और इमोशन का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है। फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा दी थी, और अब ट्रेलर ने फिल्म के प्रति उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं।

फिल्म का निर्देशन प्रख्यात फिल्ममेकर राजेंद्र गुप्ता ने किया है, जो अपनी कहानी कहने की अनोखी शैली के लिए जाने जाते हैं। वहीं, संगीत में ए आर रहमान का जादू इस फिल्म को और खास बनाता है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी शानदार है, जो ट्रेलर के हर सीन में झलकती है।

‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहिद कपूर के फैंस के लिए यह फिल्म एक विजुअल ट्रीट साबित हो सकती है। शानदार एक्शन, मनोरंजक कहानी और शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस ने इस फिल्म को पहले ही साल 2025 की चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *