हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छुट्टियों का नया कैलेंडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के नए शेड्यूल को निर्धारित करने के लिए जिला उपनिदेशकों से सुझाव प्राप्त करने और उनके आधार पर रिपोर्ट बनाने को कहा गया है।
उच्च और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों को सभी हितधारकों से प्राप्त सुझावों और आपत्तियों पर बैठक करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उच्च शिक्षा निदेशालय अपनी राय देकर सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रदेश के स्कूलों के लिए छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी किया जाना है।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों के संभावित शेड्यूल के तहत गर्मियों की 15 से 20 और मानसून की 20 से 25 छुट्टियां जिला उपायुक्त स्वयं मौसम की स्थिति को देखते हुए तय करेंगे। उपायुक्तों को इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि कुल छुट्टियों की संख्या 40 से अधिक न हो।
सर्दियों की सात छुट्टियां भी इन स्कूलों में उपायुक्त ही मौसम को देखते हुए तय करेंगे। इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। 31 मार्च को परीक्षा परिणाम निकलने के बाद पहली अप्रैल से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नया सत्र शुरू हो जाएगा। यहां दिवाली की छुट्टियां पहले की तरह पांच ही रहेंगी। कुल्लू जिला के स्कूलों में दशहरे के बाद पांच छुट्टियां दी जाएंगी।
शीतकालीन स्कूलों में मानसून की सात छुट्टियां उपायुक्त मौसम को देखते हुए तय करेंगे। दिवाली की छुट्टियां इन स्कूलों में तीन दिन की रहेंगी। दो छुट्टियां दिवाली से पहले और एक बाद में दी जाएंगी। सर्दियों की छुट्टियां भी पूर्व की तरह ही रखी गई हैं।