नगर निगम: 50 लाख हुआ पार्षद कोटा, सड़कों और पार्कों के लिए 460 करोड़ मंजूर

कानपुर नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2835.53 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। यह बजट चालू वित्तीय वर्ष से 494.15 करोड़ रुपये अधिक है। बजट में विकास कार्यों के लिए 327 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही, पार्षद कोटा भी 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है। सड़कों और पार्कों के निर्माण के लिए 460 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में तीन घंटे चली बैठक में 51 विकास कार्यों और नामकरण के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, जलकल विभाग का पुनरीक्षित और आगामी वित्तीय वर्ष का मूल बजट भी स्वीकृत हुआ। पार्कों के लिए 40 करोड़ रुपये और स्ट्रीट लाइटों के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़कों के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जबकि नगर निगम निधि समेत अन्य स्रोतों से 120 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
धार्मिक स्थलों की मरम्मत और कला एवं संस्कृति के लिए बजट को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये कर दिया गया, जो कि 14 गुना की वृद्धि है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2341.38 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट और जलकल विभाग के लिए 432 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत हुआ।
बैठक में विज्ञापन नियमावली पर चर्चा के दौरान अफसरों के जवाब न दे पाने पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही, चौराहों से 50 मीटर के दायरे में अवैध विज्ञापन पटों को हटाने के आदेश दिए।
नामकरण के प्रस्ताव:
1. संतनगर चौराहा गुमटी नंबर-पांच का नाम संत ज्ञानी मस्कीन सिंह चौहान।
2. दर्शनपुरवा स्थित सड़क और पार्क का नाम शांति शुक्ला।
3. किदवई नगर के दुर्गा मंदिर पास पार्क का नाम अटल विहारी वाजपेयी पार्क।
4. गोविंदनगर आठ-ब्लॉक स्थित पार्क का नाम रामदेवी आर्य पार्क।
5. नेहरूनगर बरातशाला का नाम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद बरातशाला।
6. वार्ड 64 मार्ग का नाम अवधेश पांडेय मार्ग।
7. वार्ड 30 के पार्क का नाम श्री परशुराम वाटिका पार्क।
8. पुराने सीसामऊ के मुख्य मार्ग का नाम स्वर्गीय काली शंकर मिश्रा मार्ग।
अन्य प्रस्ताव:
– भुगतान पत्रावलियों पर विभागीय सील लगाना अनिवार्य होगा।
– पार्षदों के घर के बाहर स्टील पोल पर नाम, पता और मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे।
– वार्ड 35 में पुरानी और जर्जर बरातशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
इस बजट और विकास कार्यों के माध्यम से कानपुर नगर निगम शहर के विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है।