Delhi Elections: मनीष सिसोदिया की चल संपत्ति पांच साल में आठ गुना बढ़ी, नहीं है वाहन, 1.5 करोड़ का लोन दर्ज

Delhi Elections: मनीष सिसोदिया की चल संपत्ति पांच साल में आठ गुना बढ़ी, नहीं है वाहन, 1.5 करोड़ का लोन दर्ज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग के समक्ष अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है। जिसमें सिसोदिया ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है।

सिसोदिया ने हलफनामे में 3443762.25 लाख रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। मनीष सिसोदिया के सामने भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है। साल 2022 में मारवाह ने कांग्रेस छोड़ भाजपा जॉइन कर ली थी।

मनीष सिसोदिया ने चुनाव हलफनामे में बताया है कि उनके पास 25 हजार रुपये कैश है और उनकी पत्नी सीमा के पास 15 हजार रुपये कैश है। साथ ही पत्नी के नाम 12.87 लाख की चल संपत्ति घोषित की है। मनीष सिसोदिया और सीमा सिसोदिया के नाम कोई भी वाहन पंजीकृत नहीं है।

अचल संपत्ति की बात करें तो मनीष सिसोदिया के पास 23 लाख रुपये और सीमा सिसोदिया के नाम 70 लाख रुपये की संपत्ति है।

हलफनामे के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन ले रखा है, 1.5 करोड़ की देयता उनके ऊपर है। 2020 के चुनाव में दिए गए हलफनामे से तुलना करें तो उनकी चल संपत्ति में 2968874.25 रुपये का इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *