निकाय चुनाव: हरीश रावत ने ललित जोशी के समर्थन में किया प्रचार, भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार ललित जोशी के लिए वोट मांगे। इस मौके पर रावत ने भाजपा पर कड़ा हमला किया। ललित जोशी ने भी अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए वार्ड 3 और 40 में घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों से बातचीत की और अपने विकास के विचार साझा किए।हिम्मतपुर मल्ला में आयोजित सभा में रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को सत्ता का घमंड हो गया है और अब जनता का गुस्सा उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय चुनाव है और ललित जोशी एक ऐसे क्षेत्रीय नेता हैं, जो लोगों के बीच से आए हैं और उनका नेतृत्व ही नगर निगम के विकास के लिए सबसे उपयुक्त है। रावत ने यह भी कहा कि भाजपा राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में विकास के नाम पर पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। अब जब चुनाव की घड़ी आई है, तो भाजपा नेताओं को इधर-उधर की बातें करने के बजाय जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए।
ललित जोशी ने अपने अभियान के दौरान भाजपा की आलोचना की और कहा कि ट्रिपल इंजन वाली सरकार के तहत सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है, जबकि असल में क्षेत्रीय विकास की दिशा में पार्टी ने कुछ नहीं किया है। जोशी ने अपने समर्थकों से कहा कि उनका ध्यान हमेशा स्थानीय मुद्दों और विकास पर रहेगा।इस कार्यक्रम में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा प्रभारी गोविंद कुंजवाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, सतीश नैनवाल, हेमंत बगडवाल और कई अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।