दिल्ली में 47 लाख की ठगी: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर मौजपुर निवासी को फंसाया, गुजरात से जुड़ा ठगों का नेटवर्क

Cyber-Crime

निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है। दो बदमाशों को उत्तर-पूर्वी जिले की साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान वडोदरा, गुजरात निवासी अयाज पटेल (31) और पुणे, महाराष्ट्र निवासी श्रीकांत आर भोसले (37) के रूप में हुई है।

अयाज गिरोह का सरगना है। पुलिस को गिरोह के एक और साथी की तलाश है। पुलिस को आरोपियों के पास से चार मोबाइल, सात भारतीय व एक मलयेशियाई सिमकार्ड मिला है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि चार जनवरी को मौजपुर निवासी कारोबारी रफत मसूद ने 47.60 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दी थी।

उन्हें निवेश का एक मैसेज मिला था। इसके बाद एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर ठगी को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने उन खातों की पड़ताल की जिनमें रकम भेजी गई थी। इस आधार पर टीम ने पुणे से श्रीकांत को दबोचा। उससे पूछताछ कर वडोदरा से अयाज को दबोचा गया। अयाज तीन-चार दिन पहले ही मलयेशिया से भारत आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *