चम्बा में कैंपस इंटरव्यू में 22 युवाओं को मिला रोजगार, 17 और 18 जनवरी को होंगे अगले इंटरव्यू
चम्बा के जिला रोजगार कार्यालय बालू में वीरवार को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया, जिसमें 22 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जेनराइट एसआर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा चंडीगढ़ के लिए 100 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं के साक्षात्कार लिए गए और 22 युवाओं को चयनित कर लिया गया है। अब ये चयनित युवा कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे।
आगामी इंटरव्यू
अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 17 जनवरी को उपरोजगार कार्यालय सुंडला और 18 जनवरी को उपरोजगार कार्यालय चुवाड़ी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित होंगे। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए तथा आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।
इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि कैंपस इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।