सीएम नीतीश की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही, बैरिकेडिंग पार कर झगड़ा करने लगे पति-पत्नी

16 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया में प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की, लेकिन उनकी सुरक्षा में गंभीर लापरवाही देखने को मिली।
मुख्यमंत्री के आगमन से कुछ मिनट पहले समाहरणालय के सामने स्थित बेरीकेडिंग को पार कर एक विवाहित जोड़ा आपस में उलझ गया। इस दौरान पति-पत्नी के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। जबकि समाहरणालय और उनके जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा के लिए बेरीकेडिंग की गई थी। इसके बावजूद दोनों ने बेरीकेडिंग पार कर दी। इस घटना ने जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया।
इसके अलावा एक और घटना में एक व्यक्ति सीएम के हेलीपैड के पास पहुंच गया, लेकिन उसे तैनात सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। इन घटनाओं ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी देखने वालों की क्षमता पर सवाल उठाया है।
यात्रा के दौरान, नीतीश कुमार ने खगड़िया के महेशखूंट में 43 करोड़ की लागत से तैयार पशु आहार कारखाने का उद्घाटन किया। इस कारखाने में प्रतिदिन 300 मीट्रिकटन पशु आहार का उत्पादन होगा। वहीं, उन्होंने अलौली प्रखंड में बागमती नदी स्थित गढ़ घाट में 39 करोड़ की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने खगड़िया शहर में 40 करोड़ की लागत से बने महिला आईटीआई कॉलेज का उद्घाटन किया और 39 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले बायपास सड़क का निरीक्षण भी किया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व विधायक पूनम यादव ने बायपास के निर्माण स्थल के बारे में उन्हें जानकारी दी।