राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दिल्ली विधानसभा चुनाव में सक्रियता
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक और संघ परिवार के अलग-अलग संगठन दिल्ली विधानसभा चुनाव में सक्रिय हो गए हैं। संघ ने छोटे-छोटे ग्रुप में मीटिंग्स पहले ही शुरू कर दी हैं, वहीं संघ से जुड़े दूसरे संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। बीजेपी संघ परिवार का ही राजनीतिक संगठन है, लेकिन संघ हमेशा से यह कहता आया है कि हम चुनाव में सीधे किसी भी पार्टी के लिए वोट नहीं मांगते।
संघ की प्लानिंग
सीधे वोट नहीं मांगने पर भी संघ परिवार से जुड़े संगठन उन मुद्दों को जनता के बीच ले जाते हैं जो बीजेपी उठा रही है। संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि संघ हमेशा ही चुनाव में वोटिंग पर्सेंट बढ़ाने पर जोर देता रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी हम यही कर रहे हैं। यह वोटिंग के दिन तक जारी रहता है। हमारे स्वयंसेवक जहां रहते हैं, वह सुनिश्चित करते हैं कि उनके आसपास के सभी लोग वोट देने जाएं।
सूत्रों के मुताबिक, संघ के लोग 10-12 परिवारों का समूह बनाकर छोटी-छोटी मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव क्यों अहम है और क्या मुद्दे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर उन्हें वोट देना चाहिए। इन मीटिंग्स में संघ के लोग ऐसी सरकार चुनने को कह रहे हैं जो ‘देश के बारे’ में सोचती है। साथ ही इसका जिक्र भी कर रहे हैं कि कितनी लंबी प्रतीक्षा और आंदोलन के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ। संघ से जुड़े मजदूर संगठन के लोग ऑटो चालकों के अलग-अलग संगठनों से संपर्क कर रहे हैं। संघ से जुड़ा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच दिल्ली में मुस्लिम वोटर्स के बीच काम कर रहा है।