Fateh Box Office Day 5 :बिना कुछ हल्ला-गुल्ला करे सोनू सूद की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फतेह पा ली है

fateh1-0463b3f0-8c2e-11ec-8efd-6d205f33f529

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कई हिंदी और पैन इंडिया रिलीज फिल्मों के बीच टक्कर चल रही है। सिनेमाघरों में डाकू महाराज से लेकर गेम चेंजर और फतेह जैसी फिल्में पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई हैं। हालांकि, इन सबके बीच पुष्पा 2 ने भी अपनी पकड़ को 41 दिन बाद भी मजबूत बनाया हुआ है। गेम चेंजर जहां पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर आगे निकलने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ बिना कुछ हल्ला-गुल्ला करे सोनू सूद की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फतेह पा ली है।

10 जनवरी को सिनेमाघरों में आई एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्किंग डेज पर भी फिल्म की अच्छी खासी कमाई हुई है। मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में कुल कितना कलेक्शन किया है, चलिए यहां पर देखते हैं आंकड़े:

फतेह ने पांच दिनों में कमा लिए इतने करोड़

अपनी दरियादिली से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सोनू सूद ने ये साबित कर दिया कि चाल भले ही वह बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चलें, लेकिन दूर तक जाएंगे। किस तरह से आम आदमी साइबर क्राइम का शिकार बनता है, इस पर बेस्ड मूवी ‘फतेह’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.61 करोड़ से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 3.97 करोड़ कमाए थे।

तीसरे दिन फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे कलेक्शन 4.13 करोड़ का हुआ था। चौथे दिन मूवी ने टोटल 1.31 करोड़ रुपए कमाए थे और अब फतेह की मंगलवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पांचवें दिन मंगलवार के आंकड़े शेयर किए हैं। इस फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1.83 करोड़ का सिंगल डे कलेक्शन किया है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ पहुंची फतेह की कमाई

फतेह की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में टोटल 13.85 करोड़ तक कमाई कर ली है। फिल्म का बजट 40 करोड़ के आसपास है। अगर मूवी बॉक्स ऑफिस पर यही रफ्तार पकड़ के रखती है, तो सोनू सूद अपनी फिल्म का बजट निकालने में सफल होंगे।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फतेह की कमाई काफी अच्छी चल रही है, लेकिन दुनियाभर में मूवी की रफ्तार काफी स्लो है। सोनू सूद की इस मूवी ने वर्ल्डवाइड महज 9 करोड़ तक का बिजनेस किया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सोनू सूद ने संभाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *