Daaku Maharaaj Worldwide Collection Day 3:डाकू महाराज ने तीन दिनों में ही कमाल कर दिया

daakumaharaaj

नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज ने साउथ में धमाल मचा रखा है। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला भी एक्टर के साथ नजर आईं। उनके डांस के कई वीडियोज वैसे ही सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं।

बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल साउथ फिल्मों की धूम है। पुष्पा 2 (Pushpa 2), गेम चेंजर और अब सुपरस्टार नंदमूरि बालाकृष्ण की लेटेस्ट रिलीज डाकू महाराज का नाम जुड़ गया है। शानदार ओपनिंग हासिल करने के बाद रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं।

 

राम चरण की गेम चेंजर को दे रही टक्कर?

दरअसल इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस बीच राम चरण की बड़े बजट की फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज हुई लेकिन डाकू महाराज उसे कहीं पीछे छोड़ते हुए नजर आ रही है। गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस हिसाब से फिल्म को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन हो गए हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 140.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि डाकू महाराज ने तीन दिनों में ही कमाल कर दिया है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को विश्वभर में डाकू महाराज ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।

फिल्म ने कितना किया वर्ल्डवाइड कलेक्शन

12 जनवरी रविवार को डाकू महाराज फिल्म को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया। संडे की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाते हुए फिल्म ने बेहतरीन ओपनिंग हासिल की। पहले दिन फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 56 करोड़ रहा। बॉलीवुड मूवी रिव्यूज की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन डाकू महाराज ने वर्ल्डवाइड करीब 22 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है, जो वीक डे की तुलना में काफी असरदार मानी जा रही है।

वहीं अब मेकर्स ने फाइनल रिपोर्ट भी जारी कर दी है। इसके अनुसार फिल्म ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 102 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

क्या है फिल्म का बजट?

वहीं फिल्म के नेट कलेक्शन इंडिया की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म तीसरे दिन 12 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से इसका टोटल कलेक्शन 50.15 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने तीन दिनों में ही अपने बजट का आधा कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *