Meerut: पतंग लूटती बच्ची का हाथ हाइटेंशन लाइन से टकराया, जिंदा जल गई

हर किसी का दिल उस समय कांप उठा जब एक 10 साल की बच्ची को जिंदा जलते हुए देखा गया। काफी देर तक उसकी मां को इस हादसे की जानकारी नहीं हुई और वह अपनी बेटी को बाजार में ढूंढती रही। घटना में 10 साल की शैरीन ने एक कटी पतंग को पकड़ने के लिए पुलिस चौकी की छत पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन उसकी मौत का कारण बन जाएगी। जैसे ही शैरीन ने पतंग को हाथ से पकड़ा, हाईटेंशन करंट ने उसे झुलसा दिया और एक धमाके के साथ बच्ची जिंदा जल गई। आग बुझने के बाद भी उसके शरीर से धुआं उठता रहा, जिसे देख लोग दंग रह गए।
जानकारी के मुताबिक, शैरीन अपनी मां अनीशा के साथ पिछले कुछ समय से मेरठ में भीख मांग रही थी। वे पहले हरदोई से मेरठ आई थीं और अब सदर बाजार क्षेत्र में झुग्गी में रह रही थीं। सोमवार शाम को जब शैरीन और उसकी मां बुढ़ाना गेट चौराहे पर भीख मांग रही थीं, तभी बच्ची ने आसमान में एक कटी पतंग को देखा और दौड़ते हुए छत तक पहुंच गई। जैसे ही उसने पतंग को पकड़ने के लिए छलांग लगाई, हाईटेंशन तारों से करंट लगने के कारण वह झुलस गई।इस हादसे के बाद, अनीशा को जब तक इस बात का पता नहीं चला, वह अपनी बेटी को बाजार में ढूंढ रही थी। जब उसने अपनी बेटी का शव देखा, तो वह सन्न रह गई। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने बिजली अफसरों का घेराव किया।