RAJASTHAN NEWS: जयपुर में 2 स्कूली बसें आपस में टकराई, कई बच्चे घायल; 6 की मौत
राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां दो स्कूली बसों में भिड़त हो गई है जिससे कई बच्चे जख्मी हो गए हैं। हादसे के वक्त बस में कई बच्चे शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है जबकि स्कूल की बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना जयपुर के कालवाड़ की बताई जा रही है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए। इधर हादसे के बाद बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया गया।
इससे पहले चित्तौड़गढ़ जिले में देर रात एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक साल की बच्ची के घायल होने की भी खबर थी। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुआ, जब एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उसने बताया कि हादसे में तीन पुरुषों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में से दो की पहचान सुरेश और जीवन के रूप में हुई थी। उसने बताया कि सुरेश और जीवन मजदूर थे और दुर्घटना के समय फैक्टरी से काम करके लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि हादसे में घायल बच्ची का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।