Marco Day 23 Collection: मार्को की कमाई के ग्राफ को देखकर हैरान रह गए सब

दुनियाभर में गाड़े मलयाली फिल्म ने झंडे
सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
मार्को के लिए ये आंकड़े इसलिए भी खास हैं क्योंकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने उत्तर भारत में अपनी शुरुआत केवल 1 लाख रुपये से शुरुआत की थी। क्रिसमस से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई मार्को अब वर्ल्ड लेवल पर 2024 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि कमाई के ये सिलसिला लगातार जारी रहा तो आने वाले दिनों में ये दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।
ओटीटी पर जल्द होगी स्ट्रीम
फिल्म की बात करें तो इसमें उन्नी मुकुंदन के अलावा जगदीश, सिद्दीकी, एनसन पॉल, युक्ति थरेजा, श्रीजीत रवि और कबीर दुहान सिंह जैसे कई कलाकारों ने काम किया है। फिलहाल ये सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है मगर आने वाले दिनों मेकर्स इसे ओटटी पर उतारने की भी तैयारी में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी के आखिरी या फरवरी की शुरुआत में इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा। मार्को 2019 की फिल्म मिखाइल के स्पिन-ऑफ के रूप में सामने आती है जिसकी कहानी विलेन मार्को के इर्द-गिर्द घूमती है।