डूंगरपुर: शिक्षकों को हटाने के विरोध में विद्यार्थियों और ग्रामीणों का प्रदर्शन, स्टेट हाईवे पर लगाया जाम

Rajasthan: डूंगरपुर के चौरासी में स्कूल बैग लेकर सड़क पर बैठे स्कूल के  बच्चे, जानिये क्या है पूरा मामला? | Rajasthan: School children sitting on  the road with school bags in ...

 

डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के भंडारी सीनियर स्कूल में शिक्षकों को हटाने के विरोध में विद्यार्थी और ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। गुरुवार को विद्यार्थियों ने स्कूल के पास स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन किया। इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में अधिशेष 8 शिक्षकों को हटाए जाने की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडारी में 362 बच्चे पढ़ते हैं, जबकि यहां कुल शिक्षकों के स्वीकृत पद 16 हैं। हाल ही में अधिशेष घोषित 8 शिक्षकों को स्कूल से हटा दिया गया, जिनमें लेवल 1 के 5 और लेवल 2 के 3 शिक्षक शामिल हैं। हटाए गए शिक्षकों में अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत के शिक्षक शामिल हैं।

स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं सूरज डामोर, प्रियंका डामोर, पिंकी डामोर और रोशनी डामोर ने बताया कि स्कूल को दो साल पहले क्रमोन्नत किया गया था, लेकिन तब से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। अब बोर्ड परीक्षाओं के करीब होने पर स्थिति और गंभीर हो गई है।

 

हाईवे जाम की सूचना पर धंबोला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर भी घटनास्थल पर पहुंचे और विद्यार्थियों से बातचीत की। सीबीईओ ने विद्यार्थियों के साथ समझाइश की, जिसके बाद विद्यार्थियों ने जाम हटा लिया। उन्होंने अभिभावकों के साथ भी चर्चा की और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने मांग की कि हटाए गए शिक्षकों को वापस नियुक्त किया जाए और खाली पदों को तुरंत भरा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *