अलवर में रोडवेज बस ने दो नाबालिगों को मारी टक्कर, इलाज के दौरान एक की मौत

Pune: Pedestrian Dies In Collision With PMPML Bus - Punekar News

 

Alwar Accident News: राजस्थान के अलवर शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्थान रोडवेज की बस ने तेज गति से सड़क पार करते हुए दो नाबालिक बच्चों को टक्कर मार दी, जिनमे एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया

 

जानकारी मिली है, विजय मंदिर थाने के हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि आज देर शाम बहरोड से अलवर के लिए आ रही राजस्थान रोडवेज बस ने रोजा का बास गांव के मोड़ पर सड़क के किनारे चल रहे 2 नाबालिग बच्चो को टक्कर मार दी, जिनमे दोनों बच्चे बेसुध होकर गिर गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को अलवर जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां मौके पर उपचार के चलते इकबाल पुत्र रसीद खान उम्र 15 वर्ष ने दम तोड़ दिया. जिसके शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवा दिया है.

 

जिस बस चालक ने बच्चों को टक्कर मारी. वह टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर थाना भिजवाया गया है. मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सपुर्द कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *