Haridwar: पुलिस ने झोपड़ी में मारा छापा, अंदर मिली ऐसी चीज से मचा हड़कंप

sharab-taskar-arrested-crime-news-devpath
Haridwar Police Raid: निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को बेचने के लिए मंगाई गई शराब की खेप के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कल 25 पेटियों में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत एक पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चमगादड़ टापू के पास एक झोपड़ी में छापा मारा। जहां 25 पेटी अवैध शराब के साथ मनोज निवासी चंडीघाट हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। शराब की पेटियों में माल्टा देसी शराब और अंग्रेजी शराब सोलमेट मार्का के कुल 1208 पव्वे बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि चुनावी माहौल में प्रत्याशियों को शराब बेचकर मुनाफा कमाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब जुटाई थी। चुनाव के दौरान अवैध शराब की मांग बढ़ने पर उसे ज़्यादा दामों पर बेचा जाने था। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित के साथियों की तलाश की जा रही है।

लक्सर : मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाए जाने को लेकर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है। आरोपित के कब्जे से नशीले इंजेक्शन बरामद गए हैं। आरोपित उत्तरप्रदेश के बरेली का रहने वाला है। जिसे न्यायलय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोमवार की रात्रि पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मुखबिर द्वारा लक्सर मे एक तस्कर के बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन लेकर आने की जानकारी मिली थी। जिस पर उप निरीक्षक कमलकांत रतूडी कांस्टेबल रियाज अली, पंचम प्रकाश, अनूप पोखरियाल, अनिल वर्मा व मदन वर्मा ने लक्सर मे बताए गए स्थान पर पहुंचकर नशीले पदार्थों के तस्कर को धर दबोचा। तलाशी लिये जाने पर उसके पास से 105 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।

पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बरेली व रामपुर से नशीले इंजेक्शन व दवाइयां लाकर जनपद हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों पर नशा करने वाले युवाओं को महंगे दामों पर उपलब्ध कराता है। उसने बताया कि वह व्हाट्सएप काल के माध्यम से नशे के आदि युवाओं से संपर्क कर नशे का कारोबार चलता है।

आरोपित ने अपना नाम जहूर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम रमपुरा भोपत नगर थाना सिरौली जनपद बरेली उत्तरप्रदेश बताया। कोतवाल ने बताया कि आरोपित के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *