राजस्थान: जयपुर विधानसभा के बाहर 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया नगर निगम अधिकारी

View: How technology makes it possible to solve corruption - The Economic  Times

 

राजस्थान के अलवर जिले में नगर निगम का राजस्व अधिकारी ₹300000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी ने जयपुर में विधानसभा के बाहर ₹300000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी युवराज मीना रिश्वत लेने के लिए प्राइवेट व्यक्ति लेकर गए थे। उसे विधानसभा के गेट पर उतारा, जिसने रकम ली। लेकिन एसीबी ने मौके पर आरोपी राजस्व अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के अनुसार यह रिश्वत अलवर में यूडी टैक्स का टेंडर ले चुकी कंपनी से उसके कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए मांगी गई थी। एसीबी के अनुसार अक्टूबर नवंबर माह में ही अलवर में यूडी टैक्स वसूलने वाली कंपनी ने कांट्रेक्ट लिया था। इस कंपनी से नगर निगम के आर ओ युवराज मीणा ने रिश्वत ली। कंपनी के कामकाज की फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहा था इसके बदले में घूस मांग रहा था।

एसीबी के मुताबिक युवराज मीणा जयपुर के अमर में रहता है। रात को उसके घर पर देर तक सर्च चला। अलवर नगर निगम के कार्यालय में फाइलों को देखा गया, दस्तावेज वगैरा देखे गए। अभी सब फाइल है कंपाइल होने के बाद प्रॉपर्टी दस्तावेज के बारे में कहा जा सकेगा।

अलवर में नगर निगम के होर्डिंग का टेंडर अटका हुआ है। कई बार हैडिंग का टेंडर जारी होने के लिए शिकायत में भी आई हैं। पूर्ण ग्राम केवल टेंडर नहीं होने से निगम को हर साल कई करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होता है। इस मामले में एसीबी लगातार जांच कर रही थी। ऐसे में अलवर नगर निगम में भ्रष्टाचार में शामिल कई अधिकारियों की पोल खुल कर सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *