Haridwar News: कबड्डी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन पर उठे सवाल

Haridwar News: कबड्डी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन पर उठे सवाल

हरिद्वार। 50वीं जूनियर कबड्डी चैंपपियिनशिप में उत्तराखंड की टीम के चयन पर सवाल उठाए गए हैं। चैंपियनशिप में बाहरी प्रदेशों के खिलाड़ियों को शामिल करने के आरोप एसोसिएशन पर लगाए गए हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित कर दिया गया है।

बुधवार से चार दिवसीय 50वीं जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होने जा रही है, लेकिन उत्तराखंड से बालकों की टीम के चयन पर खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सवालाें के घेरे में खड़ा कर दिया है।

नारसन के वंश राठी, लिब्बरहेड़ी के विकास लोेहान, दहियाकी के अनुभव ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों का चयन करने में मानकों की अनदेखी की गई है। उनका कहना है कि उन खिलाड़ियाें को भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड की टीम में शामिल कर लिया है जो हरियाणा के रहने वाले हैं।

आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाहरी खिलाड़ियों को टीम में जगह दे दी गई है। उन खिलाड़ियों को भी सिफारिशों के कारण रख लिया गया है, जो सीधे दो दिन के लिए कैंप आए। घायल और अनफिट खिलाड़ियों को भी टीम का सदस्य बना लिया गया है, जबकि, एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से अच्छे और प्रतिभावान खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका नहीं दिया गया है।

उधर, उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव चेतन जोशी ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि जिन खिलाड़ियों के आधार कार्ड उत्तराखंड के हैं, उन्हें शामिल किया जा रहा है। आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ, इसलिए वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं, जो गलत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *