रुहेलखंड विश्वविद्यालय: गणित के पेपर में संगीत के सवाल, छात्रों ने किया विरोध, परीक्षा रद्द

मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) की लापरवाही एक बार फिर चर्चा में रही। एमए-एमएससी गणित तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में वितरित प्रश्नपत्र में गणित की जगह संगीत विषय के सवाल थे। प्रश्नपत्र देखकर विद्यार्थी हैरान रह गए। इसमें “आलाप,” “तान,” “रागांग,” “अरोह-अवरोह” जैसे प्रश्न शामिल थे। इस गंभीर त्रुटि ने परीक्षा कक्ष में अफरा-तफरी मचा दी।
विद्यार्थियों का आक्रोश
प्रश्नपत्र की त्रुटि के बाद छात्र-छात्राओं ने कॉलेजों में हंगामा किया। कक्ष निरीक्षकों को सूचना दी गई और मामला विश्वविद्यालय तक पहुंचा। विवि प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सुबह 11:58 बजे संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा अब 16 जनवरी को दोबारा आयोजित की जाएगी।
पहले भी हो चुकी हैं गलतियां
यह पहली बार नहीं है जब रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रक्रिया में लापरवाही सामने आई है। 17 दिसंबर को बीएससी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में भी प्रश्नपत्र में गड़बड़ी हुई थी। वनस्पति विज्ञान के प्रश्नपत्र के पहले पृष्ठ पर एक विषय लिखा था, जबकि अंदर के पृष्ठों पर पहले सेमेस्टर के सवाल थे।
विश्वविद्यालय का पक्ष
मीडिया सेल प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिन केंद्रों पर पेपर संबंधी समस्याएं हुई हैं, उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इस मुद्दे पर विशेषज्ञ समिति विचार करेगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही पर सवाल
लगातार हो रही इन त्रुटियों ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। छात्रों का कहना है कि ऐसी गलतियों से उनकी पढ़ाई और तैयारी प्रभावित हो रही है। वहीं, कुछ जानकार इस मामले में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं।
विद्यार्थियों की परीक्षा और भविष्य से जुड़ी इस तरह की लापरवाहियां शिक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं। उम्मीद की जा रही है कि विश्वविद्यालय इन घटनाओं से सबक लेकर भविष्य में ऐसी गलतियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगा।