राजस्थान में मौसम का डबल अटैक: घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, 10 जनवरी के बाद बारिश की संभावना
Rajasthan Weather Update: राजस्थन में तीन चार दिनों तक ठंड, कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के बाद अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। शुक्रवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से 10 से 12 जनवरी के बीच बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
आज मंगलवार को जयपुर समेत प्रदेश के 20 शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है। इधर, बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रदेश के 21 जिलों के स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के छात्रों की छुट्टियां 2 से 5 दिन बढा दी गई है।
अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बहरोड़ कोटपूतली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, खैरथल तिजारा, झुंझुनूं, झालावाड़, चूरू जिलों में 11 तक तो कोटा, डीग, भरतपुर, धौलपुर, बारां और चित्तौड़गढ़ में 9 जनवरी तक।
जयपुर, करौली, भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन ब्यावर और टोंक में 8 जनवरी तक
डीडवाना-कुचामन में पांचवीं तक के बच्चों का अवकाश 8 जनवरी तक।