कुटाड़ा, कुमारसैन और खमाड़ी में आग से जले तीन घर, बुजुर्ग व्यक्ति लापता

शिमला जिले के उपमंडल रोहडू के तहत स्पैल वैली के कुटाड़ा गांव में सोमवार देर रात एक गंभीर आग की घटना घटी, जिसमें एक दो मंजिला घर जलकर राख हो गया। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला के लापता होने की सूचना भी है। आग ने तेजी से घर को अपनी चपेट में ले लिया, क्योंकि घर लकड़ी का बना हुआ था। उस समय घर में परिवार के सदस्य और बच्चे मौजूद थे। आग लगने की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग पंप और पावर स्प्रे लेकर आग बुझाने में जुट गए, हालांकि आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग के वाहन के पहुंचने तक घर पूरी तरह जल चुका था। आग में लापता महिला की तलाश जारी है।
इसके अलावा, कुमारसैन उपमंडल के अढ़ोथ गांव और ननखड़ी तहसील के खमाड़ी गांव में भी आग की घटनाएं हुईं। खमाड़ी में चेत राम का दो मंजिला मकान रविवार देर रात आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में मकान के अंदर रखा सामान, कपड़े, बिस्तर और अन्य वस्तुएं भी जलकर राख हो गईं। इन तीनों घटनाओं में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है, और सभी प्रभावित परिवारों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।