ओम बिरला के OSD राजीव दत्ता बने राजस्थान कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष
लोकसभा सांसद ओम बिरला के विश्व विशेषाधिकार राजीव दत्ता अब राजस्थान में कुश्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे रविवार 5 जनवरी को राजस्थान कुश्ती संघ की कार्यकारिणी बैठक हुई जिसमें राजीव दत्ता को राजस्थान कुश्ती संघ का प्रसिद्ध प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया बैठक के दौरान दत्त खुद ही भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से कुश्ती से जुड़े हुए हैं। अब कुश्ती संघ से जुड़े सदस्यों में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप है। दत्त ने कहा कि राजस्थान में कुश्ती के कई पहलवानों ने इस खेल में सफलता हासिल की है। अब राजस्थान के पहलवानों को अलग पहचान दिलाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य करेंगे।
राजीव दत्ता को अध्यक्ष बनने के साथ ही उम्मीद सिंह को भी सचिव पद की जिम्मेदारी सौंप गई। मीडिया से बात करते हुए दत्त ने बताया की कुश्ती के क्षेत्र में राजस्थान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है पिछले साल राजस्थान के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 56 मेडल हासिल किए होने की। उन्होंने कहा कि वह पहलवानों के प्रशिक्षण और अन्य सभी तरह की सुविधा का ध्यान रखेंगे और उन्हें समय उपलब्ध कराएंगे। इस नए साल में दोगुनी पदक जीतने के प्रयास करेंगे। दत्त ने कहा कि खास तौर पर महिला पहलवानों को आगे लाने और तमाम सुविधाएं देना उनका प्राथमिक कर्तव्य होगा।