हिमाचल न्यूज़: दो आईपीएस और चार एचपीएस अधिकारियों के तबादले

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को दो आईपीएस और चार एचपीएस (हिमाचल पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी इन आदेशों के अनुसार अधिकारियों की नई तैनाती की गई है, जिससे विभिन्न विभागों में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की गई है।
आईपीएस अधिकारियों की तैनाती:
डीआईजी क्राइम एवं साइबर क्राइम (सीआईडी) शिमला मोहित चावला को प्रिंसिपल, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) डरोह, कांगड़ा के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं हाल ही में प्रमोट हुए डीआईजी ओमापति जम्वाल को डीआईजी पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। एसपी, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, डरोह कांगड़ा के अरविंद चौधरी के तबादले संबंधी आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।
एचपीएस अधिकारियों की तैनाती:
हिमाचल पुलिस सेवा के चार अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं:
1. वीरेंद्र कालिया को एसपी, लीव रिजर्व, स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो, शिमला नियुक्त किया गया।
2. नरेश कुमार को एसपी, विजिलेंस साउथ रेंज, शिमला में तैनात किया गया।
3. रमन शर्मा, जो तैनाती का इंतजार कर रहे थे, को एसपी (इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी), धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के खिलाफ तैनाती दी गई है।
4. खजाना राम, 2012 बैच के एचपीएस अधिकारी, जिन्हें तैनाती का इंतजार था, को डीएसपी, 4-आईआरबीएन बटालियन, जंगलबैरी, हमीरपुर नियुक्त किया गया है।
इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस प्रशासन को मजबूत बनाना और विभिन्न विभागों में दक्षता बढ़ाना है। सरकार द्वारा अधिकारियों के कार्यभार को संतुलित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।