CM Nitish Kumar :नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान कहा “हमको पूर्व मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया है”

जीविका दीदी योजना
सीएम ने कहा कि अब महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। पहले महिलाएं कुछ नहीं बोलती थी, अब अच्छा बोलती हैं। हमने जीविका का काम शुरू कराया। केंद्र भी आकर के जीविका का नाम आजीविका दिया है।
अटल बिहारी बाजपेयी का जिक्र
हमको पूर्व मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया है। उनके डिपार्टमेंट में जो हमने काम किया बहुत जल्दी ही काम को पूरा किया है। लालू यादव के ऑफर के सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इधर-उधर करने वालों को निकाला
पोखर के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण
सीएम नीतीश कुमार ने नगमा गांव में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत पोखर के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया। वहीं पोखर को जीविका को मछली पालन के लिए सौंपा गया। सीएम ने ग्रामीण पुस्तकालय का लोकार्पण किया। खेल मैदान में विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगमा में जीविका, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग ,सहित अन्य विभाग के द्वारा लगाया गये विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया।
वहीं नगमा गांव का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बातचीत किया। वहीं वाया नदी गाद की समस्या को लेकर मौना पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार महनार के लिए सड़क मार्ग से निकल गए।
महनार में आईटीआई कॉलेज का नीतीश ने किया उद्घाटन
महनार विधानसभा में 125 करोड़ रुपये से कई योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन और शिलान्यास किया। नीतीश कुमार ने महनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर बिसनपुर स्थित सुरहा गांव में नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज भवन का उद्घाटन किया।इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जंदाहा प्रखंड के अलावा महनार नगर परिषद और जंदाहा नगर पंचायत के लिए करोड़ों रुपए की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
सीएम के एक झलक पाने को उत्सुक दिखें लोग
सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान नगमा गांव में एक झलक पाने को उत्सुक दिखे स्थानीय लोग। नीतीश कुमार के आने की सूचना पर लोग अपने-अपने दरवाजे, छत पर खड़े होकर नीतीश कुमार के एक झलक देखने के लिए इंतजार करते रहे।
प्रगति यात्रा के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा का इंतजाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल एवं रास्ते में जगह-जगह पर पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी।कई जगह ड्रॉप गेट बनाया गया था। सुरक्षा में लगाए गए जवान एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सभी आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने जाने वाले मार्गों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
बीका में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
बीका में नीतीश कुमार महनार से लौट के बाद करीब 1:30 बजे से अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में शामिल होंगे। नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर जिले के योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में सांसद विधायक मंत्री बीस सूत्री के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।