Namo Bharat: ‘हेलो… नई ट्रेन से यात्रा शुरू’, बुजुर्गों में भी सफर को लेकर उत्साह, मिनटों में पूरी यात्रा

Namo Bharat: ‘हेलो… नई ट्रेन से यात्रा शुरू’, बुजुर्गों में भी सफर को लेकर उत्साह, मिनटों में पूरी यात्रा

Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली से मेरठ का सफर होगा बेहद आसान, नमो भारत ट्रेन से 40 मिनट में पूरा होगा सफर

हेलो…नई वाली ट्रेन से चल चुका हूं, अब कुछ ही मिनट में पहुंच जाऊंगा…यह बात अपने मोबाइल पर नमो भारत ट्रेन में बैठे एक बुजुर्ग ने अपने एक जानकार को कही। वह रोज नोएडा से गाजियाबाद की आवाजाही करते हैं। इस दौरान उन्हें एक से डेढ़ घंटा लग जाता है, लेकिन अब आरआरटीएस से न्यू अशोक नगर से गाजियाबाद की दूरी बस कुछ ही मिनट की हो गई है। रविवार शाम पांच बजे से न्यू अशोक नगर से नमो भारत ट्रेनों का परिचालन जनता के लिए शुरू हो गया। इस दौरान लोगों के चेहरे पर राहत का एहसास और उत्साह साफ देखा जा रहा था। उनका कहना है कि अब से मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली की आवाजाही कम समय में पूरी होगी।न्यू अशोक नगर स्टेशन जनता के लिए शाम पांच बजे खुलना था, लेकिन लोग तीन बजे से ही वहां पहुंचना शुरू कर दिए। लोग सुरक्ष गार्डों से स्टेशन के अंदर जाने देने की निवेदन करते दिखे। जैसे ही पांच बजे स्टेशन जनता के लिए खुला तो लोग पहले टिकट लेने के लिए काउंटर पर भागते हुए पहुंचे। वहीं कुछ लोग स्टेशन परिसर को निहारा। और उसमें लगी चित्रकारी व आरआरटीएस के बारे जानकारी ली। इसके बाद ट्रेन में बैठने गए तो वहां पर आरआरटीएस के अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर यात्रियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *