हिमाचल में गगल से देहरादून, नोएडा और जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट, उड़ान शेड्यूल में बदलाव

गगल एयरपोर्ट से हवाई उड़ानों के शेड्यूल में बड़े बदलाव की घोषणा की गई है, जो 30 मार्च से लागू होगा। इस बदलाव के तहत, दिल्ली के लिए उड़ानों की संख्या में वृद्धि की जाएगी, और साथ ही देहरादून, नोएडा और जयपुर जैसे शहरों को भी गगल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। अगर आप इन शहरों के लिए यात्रा करना चाहते हैं, तो जल्द ही गगल एयरपोर्ट से सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी।
वर्तमान में, गगल एयरपोर्ट से शिमला, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं, लेकिन आगामी बदलाव से इन शहरों के अलावा अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। इसके लिए विमानन कंपनियों से बातचीत चल रही है, और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 30 मार्च से ये उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
गगल एयरपोर्ट में एलायंस एयर, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं, और इन कंपनियों की उड़ानें शिमला, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए हैं। इन कंपनियों के साथ बातचीत जारी है ताकि देहरादून, नोएडा और जयपुर के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू की जा सकें। गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 30 मार्च से सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक गगल एयरपोर्ट से उड़ानें उपलब्ध होंगी, जिससे इन नए मार्गों को जोड़ने की संभावना और भी सुदृढ़ हो जाएगी।