Bihar Weather: सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी, 23 इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया

cold-weather-1-1

पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, गोपालगंज, बक्सर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। वहीं 23 इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।

पिछले चार दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसका असर ही बिहार समेत आसपास के राज्यों में पड़ा है। शनिवार सुबह पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, गोपालगंज, बक्सर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। वहीं 23 इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। कहा है कि इन जिलों में कोल्ड वेव चलने के आसार हैं। साथ ही कोहरा भी काफी देर तक छाया रहेगा।

इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में अगले तीन घंटे तक कोहरा छाये रहने की प्रबल संभावना है। वहीं पश्चिम और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में अगले तीन घंटे तक अत्यंत घना कोहरा छाये रहने की प्रबल संभावना है।

छपरा में सबसे अधिक ठंड, जानिए प्रमुख शहरों का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में छपरा में सबसे अधिक ठंडी पड़ी। यहां का न्यूनतम तपमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं इसके बाद बांका में 7.4 डिग्री, दरभंगा में 8.6 डिग्री, गया में 8.7 डिग्री,  जमुई में समस्तीपुर में 9.4 डिग्री, बक्सर में 9.5 डिग्री, भागलपुर में 9.7 डिग्री, पटना में 10.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *