शिमला में बर्फबारी: सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन, पर्यटकों की संख्या में वृद्धि

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी ने मौसम को बेहद सर्द बना दिया है। बीते 24 घंटों में हुई बर्फबारी से शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। ठंड के इस प्रकोप ने न केवल स्थानीय निवासियों की दिनचर्या प्रभावित की है, बल्कि पर्यटकों को भी खासी राहत और रोमांच दिया है।मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश में और बर्फबारी होने की संभावना है। यह स्थिति विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वालों के लिए कठिनाइयां बढ़ा सकती है। सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया है। राज्य सरकार ने सड़कों से बर्फ हटाने के लिए संबंधित विभागों को सक्रिय कर दिया है।पर्यटन उद्योग के लिए यह बर्फबारी सकारात्मक साबित हो रही है, क्योंकि देशभर से पर्यटक शिमला और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। होटल व्यवसायियों के अनुसार, बर्फबारी के चलते होटलों की बुकिंग में भारी वृद्धि हुई है। हालांकि, सड़कें बंद होने और ठंड के कारण पर्यटकों को भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।