ठण्ड का कहर:- शहडोल में पारा 4.3 डिग्री तक निचे गिरा

बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के रायसेन में तीव्र शीत लहर दर्ज की गई। सबसे कम तापमान की बात करें तो शहडोल के कल्याणपुर में 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बड़वानी के तालुन में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, रीवा, मऊगंज, उत्तरी सतना और उत्तरी छतरपुर में अति घना कोहरा दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम दृश्यता ग्वालियर एयरपोर्ट में 0 मीटर दर्ज की गई।
3 और 4 जनवरी के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों के नाम हैं। भिंड और मुरैना जिलों में अति घना कोहरा या शीत दिन के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ। ग्वालियर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ अति घना कोहरा। मऊगंज जिले में ऑरेंज अलर्ट के साथ घना कोहरा या शीतल दिन। वहीं दतिया, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना और छतरपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ घना कोहरा के आसार जताए गए हैं।