यूपी में शीतलहर, कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, 9-12 का समय संशोधित

लखनऊ में बर्फीली ठंड को ध्यान में रखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने यह निर्णय लिया है, जिससे अब कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं, कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुले रहेंगे, और इन कक्षाओं में यूनिफॉर्म की अनिवार्यता नहीं होगी। छात्र अब गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जा सकेंगे। स्कूलों को सर्दी से बचाव के लिए हीटर जैसे उपायों की व्यवस्था करनी होगी, ताकि बच्चों को ठंड से राहत मिल सके। साथ ही, परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को बाहर बैठने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों से आदेशों का पालन करने के लिए कहा है।इससे पहले, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बेसिक शिक्षा परिषद के तहत चलने वाले प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया था।
मौसम के लिहाज से, लखनऊ में ठंडी हवा और हल्की धूप के बावजूद सर्दी बनी रही। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोग शॉल, मफलर और हीटर का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को गुनगुनी धूप की वजह से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन ठंड बनी रहेगी।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 6 जनवरी को पश्चिमी यूपी और एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन लखनऊ में बारिश के कम आसार हैं। 7 जनवरी से कोहरा बढ़ सकता है, और 10-11 जनवरी को लखनऊ में बारिश का अनुमान है।