जयपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों को राहत, 11 जनवरी तक अवकाश, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जयपुर की भारी ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी के बच्चों को तीन जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश दिया है।
जिला प्रशासन ने प्रदेश में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को राहत दी है। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में रहने वाले बच्चों को 11 जनवरी तक छुट्टी दी गई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में आंगनबाडी कार्यकर्ता आंगनबाडी केन्द्र पर ही रहेंगी। गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड के कारण शिक्षा मंत्रालय ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक पब्लिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया था, लेकिन छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में भेजना पड़ा। इस वजह से उनके माता-पिता चिंतित थे.
इस बात को लेकर काफी गुस्सा भी देखने को मिला. इसलिए जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया. पिछले कुछ दिनों से जयपुर जिले में शीत लहर का असर देखने को मिला और एक सप्ताह से मौसम भी ठंडा बना हुआ है. हालांकि, गुरुवार को धूप निकली, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली.