कोहरे में ढका राजस्थान: कई जगह येल्लो अलर्ट जारी, जाने किस दिन हो सकती है बारिश

नए साल के दूसरे दिन भी राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर और घना कोहरा देखा गया. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 28 डिग्री सेल्सियस सबसे कम तापमान फतेहपुर में 300 डिग्री दर्ज किया गया. गहने कोहरे के चलते दौसा जिले में हाईवे पर स्लीपर बस ने ट्राली में टक्कर मार दी.इसमें करीब 30 लोग घायल भी हो गए.

नए साल के पहले दिन सेट लहर से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली थी. इसके साथ ही धूप निकलने से भी भीषण सर्दी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि कई हिस्सों में ठंडा दिन दर्ज किए गए. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर में 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक के घने कोहरे और शीत लहर जैसी चेतावनिय जारी नहीं की है. मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार आज इन इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है, ऐसे अलवर भरतपुर बूंदी चित्तौड़गढ़ धौलपुर झुंझुनू कोटा उदयपुर बीकानेर और हनुमानगढ़ इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मगर 5 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिम में इस समय कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार बताए गए हैं.इन इलाकों में बीकानेर और जोधपुर संभाग के हिस्से शामिल है इन को छोड़कर 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक राज्य के सभी हिस्सों में मौसम ठंडा व शुष्क रहने का अनुमान है.

जयपुर में आज मध्यम तीव्रता का कोरारहने का अनुमान लगाया गया है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री बताया जा रहा है, वही आने वाली 7 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः साफ रहने का ही अंदाजा लगाया जा रहा है. बाकी अधिकतम और न्यूनतम तापमान एक दो डिग्री का घटाव बढ़ाव देखा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *