Shimla Winter Carnival: 6 दिन से स्थगित शिमला विन्टर कार्निवल कल से दोबारा शुरू, नगर निगम ने पूरी की तैयारी
Shimla Winter Carnival: विंटर कार्निवल वीरवार से फिर शुरू होगा। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के चलते कार्यक्रम 6 दिन के लिए स्थगित किया था। अब दोबारा कार्यक्रम शुरू हो रहा है, नगर निगम ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। वीरवार को स्टार नाइट में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज अपनी परफॉरमेंस से दिलों पर छाने वाले है।
रात 7:45 बजे से सतिंदर सरताज अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इससे पहले लाफ्टर फेम राजीव मल्होत्रा लोगों को हंसाएंगे। दिन के समय कई और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नगर निगम के अनुसार 6 दिन के लिए विंटर कार्निवल को स्थगित किया था। इन 6 दिन के दौरान होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियां अब तीन से आठ जनवरी तक करवाई जाएंगी। इस दौरान वॉयस ऑफ शिमला, मिस और मिस्टर जूनियर, हिमाचल स्ट्रांगेस्ट मैन प्रतियोगिता, मिस विंटर कार्निवल जैसी प्रतियोगिताएं भी शुक्रवार से शुरू होंगी। शुक्रवार से ही हिमाचली लोक गायक भी प्रस्तुतियां देंगे।
विंटर कार्निवल शुरू होने से शिमला शहर एक बार फिर रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाएगा । नगर निगम ने इसके लिए बुधवार को तैयारी पूरी कर ली हैं। राष्ट्रीय शोक के चलते पिछले 6 दिन शिमला शहर में किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। न्यू ईयर पर शिमला पहुंचे हजारों सैलानी भी अब विंटर कार्निवल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे।