राजस्थान में सरसों की बुआई में दर्ज हुई भारी गिरावट: रबी की फसल का आंकड़ा जारी
Rajasthan News: राजस्थान में इस बार सरसों की बुवाई के मामले में रिकॉर्ड गिरावट देखी गई. सरकारी आंकड़ों में पिछले साल की तुलना में करीब 17 फीसदी की कम बुवाई की गई है. कृषि विभाग ने इस बार रबी सीजन में 1 करोड़ 19 लाख 95 हजार हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा गया है. दिसंबर अंत तक अब तक राज्य में 1 करोड़ 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई पूरी हो चुकी है. कृषि विभाग ने 92 फीसदी बुवाई पूरी होने का दावा किया है.
दरअसल, इस बार रबी सीजन में सरसों की बुवाई में कमी आई है. इस कारण विभाग बुवाई के लक्ष्य के आंकड़ों से कम है. सरसों की बुवाई को लेकर आंकड़े देखें तो पिछले साल प्रदेश में 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में सरसों की बुवाई हुई थी, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 34 लाख हेक्टेयर भी नहीं पहुँचा है. सरसों की बुवाई कम होने के पीछे कृषि उपज में नुकसान और दामों में बढ़ोतरी नहीं होना बड़ा कारण है. दरअसल, पिछले कुछ सालों में सरसों बिक्री के दामों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. किसानों को 5 से 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम ही मिल पा रहे हैं, इसी वजह से इस साल सरसों की बुवाई में कमी होना माना जा रहा है.